उनसे ही रोशन ये दिल है
मैं रात रात भर रोता हूं,
खुद रोते रोते सोता हूं,
कोई पूछने भी ना है आता,
इस बात से आहत होता हूं ।
ये बहती हुई जो धारा है,
उनको ये लगे बहाना है,
ये रोज़-रोज़ की नौटंकी है,
बेफिजूल का शौक जैसे पाला है ।
ये मोती लगे उन्हें झांसा है,
उन्हें डर है कि होए तमाशा है,
मेरे से लेना-देना कुछ भी नहीं,
दिल की जगह वज्र का सांचा है ।
मैं जीऊं मरूं उन्हें फ़र्क नहीं,
मेरी कोई भी उन्हें कद्र नहीं,
इतना मुझे कोसें है हर पल,
जैसे मेरे सिवा कोई अभद्र नहीं ।
पानी भी मुझको नसीब नहीं,
बिल्कुल भी उनके करीब नहीं,
अपनेपन से बस कंगाल हूं मैं,
पैसों से हूं मैं गरीब नहीं ।
झूठी-मूठी भी चुप ना कराया गया,
अपना ना मुझको बनाया गया,
रोने वाले कमज़ोर होते हैं,
यही बार-बार बतलाया है ।
रोता ना तो मर जाता मैं,
अंदर-अंदर ही भर जाता मैं,
गुबार बाहर यदि ना आता तो,
कैसे खुदको बोलो बचाता मैं ?
कोई सुने मुझे तो रोऊं क्यूं !
मोती फ़िर फालतू में खोऊं क्यूं !
मुझे शौक नहीं है रोने का,
मैं बिलख-बिलखकर सोऊं क्यूं !
कभी गले ना मुझे लगाया है,
कि सदा ही मुझे भगाया है,
खोया जान-बूझकर मुझको,
और मैने उनको बस पाया है ।
माथे पे कभी सिंदूर नहीं,
मैं उनसे कभी भी दूर नहीं,
कहा “लगालो थोड़ा सा ही”,
वे कहें “यहां दस्तूर नहीं” !
सही समझ ना पाए मुझको,
इसका ही है पहला दुख तो,
वे मानें ना मानें पर सच है,
उनके बाद तवज्जो है खुद को ।
दिल से कभी ना अपनाया,
करें घृणा देखकर मेरी छाया,
क्या जुर्म किया मुझे पता नहीं !
मुझे छोड़ हर कोई उन्हें भाया ।
उनकी बला से मैं रोते जाऊं,
कभी चाह ना उनकी पा पाऊं,
परवाह नहीं बिल्कुल मेरी,
मैं घर आऊं कि ना आऊं ।
लगूं उन्हें नकारा वाहियात मैं,
मेरे सिवा करें वो हर कोई बात,
जब कहूं कि दो पल मेरे साथ,
फिर गुम होवें सब ही संवाद ।
शूद्र हरिजन मुझे बना दिया ?
साथ बैठने से मना किया ?
मैं उनके लिए ही पागल हूं,
सुनकर भी है अनसुना किया ।
मैं साथ के उनका भूखा हूं,
पता नहीं कहां मैं चूका हूं !
हर किसी से प्यार से बोलें वो,
मैं केवल अबतक सूखा हूं ।
मुझे उनकी ही बस प्यास है,
उन्हें लगे ये बस बकवास है,
कभी समझ ना पाईं मुझको वे,
इक वो ही तो मेरी आस हैं ।
दिल चीरके दिखा ना पाऊं मैं,
जाऊं तो कहां को जाऊं मैं,
मेरी सुनती नहीं हैं वे बिल्कुल,
कैसे उनको अब पास बुलाऊं मैं ।
वे गलत ना मुझको समझें अब,
उनको मानूं मैं अपना रब,
सबसे ज़्यादा मेरी फ़िक्र करें,
पहले हूं मैं, फिर बाद में सब ।
काश दिल में उनके बस जाऊं,
उनके तन मन पर छा जाऊं,
जो उनके लिए मुझे तृष्णा है,
उससे ज़्यादा काश पा जाऊं ।
सोचूं ये क्या अब मुमकिन है ?
क्या आ सकता अब फिर दिन है ?
उनसे ही रोशन ये दिल है,
घुप अंधियारा ही उनके बिन है ।