लेखख़ास

स्वतंत्रता दिवस – सफलताएं एवं विफलताएं

आज जब हम अपना ६९ वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, तो आज का दिन अपना गौरव दिवस होने के अलावा वापस मुड़ के इन पिछले ६८ वर्षों को देखने का भी है । इन ६८ सालो में हमने क्या क्या सफलता पायी हैं और क्या क्या अभी भी करना बाकी है जो हमें करना चाहिए था लेकिन हम इतने सालो में नहीं कर पाए।

15th-august-indian-independence-day-background_fyIlyj_u

सभी देशवासियों को भारतीय स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभ कामनएं ।

आज जब हम अपना ६९ वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, तो आज का दिन अपना गौरव दिवस होने के अलावा वापस मुड़ के इन पिछले ६८ वर्षों को देखने का भी है । इन ६८ सालो में हमने क्या क्या सफलता पायी हैं और क्या क्या अभी भी करना बाकी है जो हमें करना चाहिए था लेकिन हम इतने सालो में नहीं कर पाए।

इसलिए आज का दिन अपने आईने में झांक के देखने का भी है।

ये हैं वो 5 बड़ी सफलताएं जिनपे आज हमको गर्व होना चाहिए:

1. 565 रजवाड़ों का एकीकरण : ये भारत की एक अद्वितीय सफलता थी जिसके बारे में दुनिया का कोई भी दूसरा देश सोच भी नहीं सकता था। ये लगभग असंभव एकीकरण था जो सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने अदम्य इच्छा शक्ति से पूरा किया था। आज की भाषा में ये दुनिया का सबसे बड़ा M&A कहा जा सकता है । और सिर्फ इतना ही नहीं भारत में लगभग १६०० से ज्यादा भाषा और १० से ज्यादा धर्मो के मानने वाले लोगों के होते हुए भी अपनी इस एकता को आज तक बनाये भी रखा है, जो अपने आप में एक बड़ी सफलता है ।

2. भारतीय अंतरिक्ष अभियान : भारत ने अपना अंतरिक्ष अभियान १९६२ में शुरू किया और १९६९ में ISRO की स्थापना की । १९७५ में आर्यभट्ट उपग्रह प्रक्षेपित करने से लेकर २००८ में चंद्रयान-१ और २०१४ में मंगल गृह पर सफलता का तिरंगा फहराया । मंगल पर पहुँचने वाला भारत दुनिया का चौथा राष्ट्र बन गया। इस से भी बढ़कर अपने प्रथम प्रयास में मंगल ग्रह पर पहुँचने वाला भारत दुनिया का पहला देश है । आज ISRO दुनिया सबसे भरोसेमंद और सस्ता तकनीकी उपक्रम है। ISRO अब तक ४५ से भी ज्यादा विदेशी उपग्रह प्रक्षेपित कर चुका है|

3. परमाणु शक्ति और स्वदेशी मिसाइल अभियान : भारत ने १९७२ और फिर १९९८ में परमाणु परीक्षण करके दुनिया में अपनी शक्ती का डंका बजा दिया | १९८८ में स्वदेशी पृथ्वी मिसाइल प्रक्षेपित की और तब से ले लेकर अग्नि, त्रिशूल, नाग, आकाश और ब्रह्मोस तक भारत की स्वदेशी मिसाइलें दुनिया में अचूक और तकनीक का बेहतरीन उदाहरण हैं, जिन्होंने भारत को चौक चौबंद सुरक्षा प्रदान की हुई है। ISRO और DRDO ने डॉक्टर विक्रम साराभाई, प्रोफेसर सतीश धवन और डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जैसे वैज्ञानिक भारत को दिए जिन्होंने देश को विश्व मानचित्र पर अग्रणी देशो की कतार में खड़ा कर दिया ।

4. साक्षरता अभियान: १९४७ में जहाँ सिर्फ १२ % भारतीय ही साक्षर थे वही २०१५ तक ७४ % भारतीय पढे लिखे हैं । वही ६ -१४ वर्ष की आयु वाले ९८ % बच्चो का नामांकन हुआ है। १२० करोड़ की जनसँख्या में ये सफलता अपने आप में अद्वितीय है।

5. सॉफ्टवेयर उद्योग : भारत ने अपना पहला स्वदेशी सुपर कंप्यूटर “परम “, १९९२ में बनाया । तब से लेकर भारतीय सॉफ्टवेयर उद्योग ने अभूतपूर्व वृद्धि की है। फाइबर ऑप्टिक से लेकर Hotmail तक भारत ने दुनिया को दिया है , जिनकी वजह से हमने आज संचार की दुनिया में क्रांति ला दी है । सन २०१५ में भारत ने 9 लाख 55 हज़ार करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, जो 20 साल पहले लगभग न के बराबर था| आज दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा इंटरनेट उपयोग करने वाले लोग भारत में रहते हैं, जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है ।

मेरी नज़र में ये 5 ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ भारत, विश्व के अग्रणी देशों के साथ गर्व से खड़ा होता है । आज इनपे हर भारतीय को गर्व होना चाहिए ।

हालाँकि अभी भी बहुत कुछ करना अबकी है, जो इन 68 सालो में हो जाना चाहिए था लेकिन हम नहीं कर पाये । ये क्षेत्र हैं :

1. 100% साक्षरता : भारत का हर व्यक्ति पढ़ा लिखा हो, समझदार हो , नैतिक mulyo का पालन करने वाला हो और अपनी बुद्धिमता से दुनिया को सीखने वाला हो , तभी हमें पूर्ण स्वराज प्राप्त होगा ।

2. 100% स्वास्थ्य : आज़ादी के 68 साल बाद भी भारत में लोग स्वस्थ्य सेवाओं के अभाव में लोग मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं . आज भी ११०० से अधिक लोगों पर सिर्फ 1 डॉक्टर ही है । हमें गंभीरता से इस समस्या को पार पाना होगा ।

3. भ्रष्टाचार मुक्त भारत : 68 सालों बाद भी भ्रष्टाचार बहुत बड़ी समस्या बानी हुई है । हमें इसको समूल नाश्ता करना होगा । अपनी व्यवथयाएं पारदर्शी बनाना होंगी और लोगों को नैतिकता सीखनी होगी |

4. गरीबी उन्मूलन : आज भी 19 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन कर रहे हैं । हमें ऐसी व्यवस्था करनी होगी ताकि कोई भी भारतीय भूखा नहीं रहे ।

5. आवास : करोडो भारतीय आज भी सड़कों पे सोने के लिए मज़बूर हैं । हमें सबको घर प्रदान करना होगा । ताकि लोग काम करने के बाद शाम चैन की नींद सो सकें ।

हम कोशिश कर रहे हैं और आने वाले वर्षो में हम सफल भी होंगे । स्वच्छ भारत अभियान , बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ , डिजिटल इंडिया , स्मार्ट सिटी प्रोग्राम, स्टार्ट उप इंडिया आदि ऐसे महत्वाकांक्षी अभियान हैं जो आने वालो सालों में भारत की तस्वीर बदल देंगी ।

आओ आज हम सब मिल के ये प्रण करें कि हम भारत के विकास में भागिदार बनेंगे और हम अपने भारत को फिर से विश्व गुरु बनाएंगे । और हम ये कर के दिखाएंगे ।

एक बार फिर सभी देशवासियों को भारतीय स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभ कामनएं ।

जय हिन्द ! जय भारत ! वन्दे मातरम!

Related Posts

error: Content is protected !!