कविता

सुशांत की आत्मकथा

सुशांत की आत्मकथा

किसपर करूं विश्वास ?
किसपे रखूं आस ?

दोस्त ने दगा दिया,
दिलरुबा ने ख़ून पिया ।

दोनों के थे कितने भेस !
थाली में ही कर दिए छेद ।

ऐश की, रहे साथ साथ,
और करा विश्वासघात ।

देख रहा मैं ऊपर से,
सारे सबूत हैं मिटा दिए ।

जो थी हत्या गहरी साज़िश,
आधे घंटे में आत्महत्या साबित ।

न्याय जाने कहां खो गया ?
रक्षक क्यूँ अन्जान हो गया ?

देखकर दिल दुखता है,
शर्म से सिर झुकता है ।

हो गया हूँ जैसे छलनी,
जैसी करनी वैसी ना भरनी ।

मर तो मैं पहले ही गया था,
ज़ुबां से चाहे नहीं बयां था ।

अब जिस्म को मेरे मार दिया,
धोखा दे अहसान किया ।

दुनिया से उठ गया ऐतबार,
अब ना आऊंगा दूजी बार ।

आपका – सुशांत सिंह राजपूत 😔✍🏻

अभिनव कुमार एक साधारण छवि वाले व्यक्ति हैं । वे विधायी कानून में स्नातक हैं और कंपनी सचिव हैं । अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर उन्हें कविताएं लिखने का शौक है या यूं कहें कि जुनून सा है ! सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वे इससे तनाव मुक्त महसूस करते…

Related Posts

error: Content is protected !!