वो चंद पल बदल बैठे मेरे ईमान का चेहरा
शुभम शर्मा ‘शंख्यधार’
खड़े थे साथ सब अपने मगर था धुंध का पहरा
हटा जब वो समा कातिल हुआ दीदार जन्नत का
खड़ा था आसमां पर मैं था सर पर जुर्म का पहरा
क्यों काली रातों में ही तुम मिलने आते हो
शुभम शर्मा ‘शंख्यधार’
क्यों फटे हुए लित्ते मेरे तुम सिलने आते हो
हंसते हैं तो हंसने दो मेरे लिवाज़ पे इनको
मेरी रूह के जख्मों को क्यों तुम गिनने आते हो।
चंद सपने थे मेरे वो तोड़ ही डाले
शुभम शर्मा ‘शंख्यधार’
राज जितने थे पुराने खोल ही डाले
दहल जाती थी मेरी रूह जिन लफ्ज़ को सुनकर
तुमने भी वो लफ्ज़ बोल ही डाले।
आईने में दिखी तस्वीर का एहसास करती है
शुभम शर्मा ‘शंख्यधार’
ये दुनिया खून से इंसान की पहचान करती है
परछाइयों को भी कभी न छोड़ती तन्हा
हर राह पे इंतजामात ये कुछ खास करती है।
मैं नया सुनाने वाला हूं कविताओं का प्याला हूं
शुभम शर्मा ‘शंख्यधार’
रोजगार का नाम नहीं है सीरत से नाकारा हूं
अजब गजब यहां रंग हैं छाए इन सब में मैं काला हूं
कविता सुनना मेरी दिल से मैं पूरा दिलवाला हूं।
लिखा जो भी है मैंने वो मेरी सौगात कहता है
शुभम शर्मा ‘शंख्यधार’
हर एक पन्ना मेरे जीवन का ये हालात कहता है
लोग पूछते हैं तुम कहां से हो ये सब लिखते
ये हकीकत से है सब निकला हृदय की बात कहता है।
रुक जाओगे दो पल तो पतझड़ भी आ जायेगा
शुभम शर्मा ‘शंख्यधार’
नहीं रुकोगे कुछ पल तो सामियाना छाएगा
होगा चारों ओर अंधेरा झींगुर भी चिल्लाएंगे
अगर वो मंजिल पा ली तो सब रोशन खुल जाएंगे।
टैलेंट यहां कम दिखता है
शुभम शर्मा ‘शंख्यधार’
जिस्म यहां बस बिकता है
हर तरफ यहां है धूल जमी
नंगा हर एक रिश्ता है।