कविता

संतुष्टि …अंतर्मन की पुष्टि …

संतुष्टि …अंतर्मन की पुष्टि …

लिखते लिखते ऊब गया हूँ,
ना जाने क्यूँ यूं डूब गया ?
चलते चलते रुक गया हूँ,
अपने आप ही झुक गया हूँ ।

लिखने से क्या होगा हासिल,
क्या जाएगी मंज़िल मिल ?
आए सवाल ये रात और दिन,
क्या होगा सपना मुमकिन ?

व्हाट्स ऐप पे वाहवाही पाऊं,
थोड़े में ही मैं इतराऊँ,
मिले दिशा ना, कहाँ मैं जाऊं ?
इससे ही क्या काम चलाऊं ?

काश गुरु कोई मिल जाए,
मुझमें ख़ुदको ही वो पाए,
कण कण में मेरे वो समाए,
भला बुरा मुझको समझाए ।

जीवन भर अहसान रहेगा,
गुरु मेरा अभिमान रहेगा,
मानूंगा वो जो भी कहेगा,
जज़्बा नस नस में बहेगा ।

आंतरिक शांति है वरदान,
भौतिक सुख बस झूठी शान,
तृप्त जो हो जाए मेरा ईमान,
जीवन सार्थक, ना चाहे पहचान ।

आज का युग मग़र कलयुग है,
व्यंग्य की ओर ही बस रुख़ है,
भोग लालसा की भूख है,
साधन ख़ूब, मग़र दुख है ।

इन सबसे जो हो जाए पार,
अंतःकरण में प्यार ही प्यार,
उसको जीने का अधिकार,
वो है धरा पे एक अवतार ।

ख़ुद से पैदा हो प्रोत्साहन,
सबसे बड़ा ये ही धन,
लिखने की ना रुके अगन,
असीमित जुनून, अदम्य लगन ।

लिखने की जब लग जाए भूख,
बेलगाम, वो बिल्कुल अटूट,
स्याही सके वो कभी ना सूख,
ईश से तब होता तार्रुख ।

स्वरचित – अभिनव ✍🏻

अभिनव कुमार एक साधारण छवि वाले व्यक्ति हैं । वे विधायी कानून में स्नातक हैं और कंपनी सचिव हैं । अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर उन्हें कविताएं लिखने का शौक है या यूं कहें कि जुनून सा है ! सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वे इससे तनाव मुक्त महसूस करते…

Related Posts

error: Content is protected !!