मयंक पाण्डेय ने जनरल बिज़नस्स से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया है, एक यू.के की यूनिवर्सिटी से. हालांकी मैंने अपनी स्कूल की पढ़ाई इंडिया से की है, लेकिन बहुत समय विदेश में बिताने के कारण वहाँ से तौर तरीके रहन से भली भातीं परिचित हूँ. बचपन से ही लिखने का शौक था को अब अपना व्यवसाय बना लिया है. प्रोफ़ेशनली टी.वी सेरियल के लिए कहानी व पटकथा लिखने के साथ साथ खुद के लिए भी कुछ आर्टिकल्स व कहानी भी लिखता हूँ… क्योंकि मैंने हिन्दुस्तान और विदशों की परंपरा को बहुत करीब से देखा है, इसका असर मेरे लेख में कहीं न कहीं किसी रूप में आ ही जाता है.