अभिनन्दन
एक युवा लेखक, ब्लॉगर, सामाजिक विचारक |
व्यक्तिगत रूप से मैं दुनिया के किसी भी व्यक्ति, व्यक्तित्व, विचारधारा से प्रभावित नहीं हूँ | वैचारिक समुन्द्र के इस महासागर में मेरी एक अपनी पतली सी धारा हैं, सोचने और समझने कि | मैं विश्व के सभी महामानवों का सम्मान करता हूँ, उन्हें पढता हूँ और कभी समर्थन और कभी विरोध भी करता हूँ| मैं किसी का प्रचारक नहीं, स्वतंत्र विचारक हूँ | आत्ममुग्धता, अन्धविश्वास का ही एक प्रारूप हैं जहाँ चिंतन कि सम्भावना मृत हो जाती हैं | राजनैतिक रूप से मेरी कोई दलगत मज़बूरी नहीं हैं | लोकतंत्र में जन (जनता) के समर्थन में तंत्र (व्यवस्था) के विरुद्ध अपने कलम को खड़ा करना अपना कर्तव्य समझता हूँ | आपके ऊपर विचार थोपना नहीं, विचारों को जागृत करना हमारा उदेश्य हैं | तर्क में नहीं विमर्श में यकीन रखता हूँ, क्योंकि विमर्श से ही निष्कर्ष कि उत्पति होती हैं | शिष्टता के दायरे में विरोध स्वीकार्य हैं, अशिष्टता के दायरे में समर्थन भी अस्वीकार्य हैं |
शुभ नमन |जय भारत
Welcome, Login to your account.
Welcome, Create your new account
A password will be e-mailed to you.