कविता

मैंने देखा – कविता – शुभम शर्मा ‘शंख्यधार’

मैंने देखा
मैंने देखा पंछी को और तिनके तिनके को लाना
वो धूप के दामन में भी तिनके से नीड़ बनाना
देखी है चमक आंख की और चेहरे का मुस्काना
वो छूने से तलवे कोमल बच्चों का खिल खिल जाना।

मैंने देखा नमी आंख को और देखी सिकन पुरानी
मैंने आंख का पानी देखा जिसमें थी एक कहानी
मैंने चलना देखा खिलना देखा और देखा है मुस्काना
मैंने गिरना देखा मुरझाना और देखा अश्क बहाना।

©शुभम शर्मा ‘शंख्यधार’

©शुभम शर्मा 'शंख्यधार' शुभम शर्मा का जन्म जिला शाहजहांपुर यू ०प्र० के एक छोटे से कस्बे खुटार में हुआ। ये उन स्वतंत्र लेखकों में से हैं जो सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए तथा अपने खाली समय में अपने अंदर झांककर उसका सदुपयोग करने के लिए लेखन करते हैं। आप…

Related Posts

error: Content is protected !!