कविता

ज्ञान का प्रकाश

ज्ञान का प्रकाश

मिट जाए सारा अंधकार,
दीपक तुम यदि बन जाओ ।

शिक्षा का प्रकाश फैलाव,
मिट जाए सारा अज्ञान ।

हर जीवन हो सूरज चंदा ,
चमके ऐसे कि सारा ब्रह्मांड ।

धर्म के नाम मत बांटो,
मानवता ही सर्वोपरि धर्म रहे ।

शिक्षा से ही खिलते जीवन,
हर फूल यहां मुस्काए ।

मेरा जन्म कन्नौज के एक छोटे से कस्बा उमर्दा में हुआ है मेरी प्रारंभिक शिक्षा इंटरमीडिएट जीआईसी इंटर कॉलेज उमर्दा ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएट और b.ed कानपुर यूनिवर्सिटी से किया है हिंदी साहित्य में बहुत ही रुचि है कविताएं लिखना, कहानियां,भजन लिखना मुझे अच्छा…

Related Posts

error: Content is protected !!