देशलेखख़ास

एक अन्धविश्वास जिसकी वजह से जा सकती थी १५० लोगों की जान

एक अन्धविश्वास जिसकी वजह से जा सकती थी १५० लोगों की जान

लोगों में जब अंधविश्वास हावी हो जाता है तो वह फिर सही और गलत नहीं देखते हैं. अमूमन कहा जाता है कि भारत में सबसे ज्यादा अंधविश्वासी लोग पाए जाते हैं. पर यह सही नहीं है. भारत के अलावा विदेशों में भी कुछ ऐसे अंधविश्वास कायम है. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

हाल ही में एक महिला ने अपने एक अंधविश्वास के चलते डेढ़ सौ लोगों की जान खतरे में डाल दी. जी हां हम बात कर रहे हैं चाइना की रहने वाली एक ८० साल की महिला की. जिन्होंने अपनी हवाई यात्रा करने से पहले अपने हाथ में 9 सिक्के लेकर प्लेन के इंजन में डाल दिए. यह बात अलग है की वो सारे सिक्के प्लेन के इंजन में नहीं गए.

सिर्फ एक सिक्का इंजन में पंहुचा. अगर सिक्के इंजन में चले जाते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. चाइना में ऐसा मन जाता है की अगर आप सिक्को को इंजन में डालते हैं तो आपकी यात्रा अच्छी रहती हैं. यह महिला अपने पति दामाद और बेटी के साथ यात्रा करने जा रही थी. जब यात्रियों ने उस महिला की हरकतों को संदेहस्पद पाया तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया.

उस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. महिला ने पुलिस को बताया की उन्होंने गुडलक के लिए यह किया था. पर ८० साल की उस महिला की वजह से प्लेन १:३० लेट हो गया. चाइना सदर्न एयरलाइंस ने इस घटना की पुष्टि की हैं. पुलिस को जांच में पता चला कि विमान के इंजन की ओर सिक्के फेंकने वाली महिला बौद्ध धर्म में विश्वास करती है.

भारत में भी हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले कई लोग नदी पार करने के दौरान बस या ट्रेन से नदी में सिक्के डालते हैं.

Related Posts

error: Content is protected !!