इस महिला दिवस , गृहणियों को क्यू नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ना चाहिए
नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टी-लेवल-मार्केटिंग (MLM) एक ऐसा माध्यम है जिसमें मार्केटिंग कंपनियां अपने उत्पादों के बेचने के लिए नेटवर्क बनाते है |ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कंपनियां अपना नेटवर्क बनाती है और फिर वे लोग अपने नीचे नेटवर्क बनाते है | इसमें सभी लेवल के लोगो को अपने नेटवर्क के आधार पे कमाने का विकल्प मिलता है | यह एक ऐसा बिजनेस है जो घर बैठ कर किया जा सकता है और इसलिए ये गृहणियों के लिए बहुत लाभदायक है |
आज सभी का काम करना बहुत ज़रुरी है और इसलिए घर पर बैठी गृहणियों के लिए ये बहुत अच्छा अवसर है | महिलाओं में वो से कौशल है जो नेटवर्क मार्केटिंग के लिए बहुत आवश्यक है और इसलिए यदि गृहणियों नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ेंगी तो बिजनेस को भी फायदा होगा |
क्यू गृहणियों को नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहिए ?
आम तौर पर लोगों की मान्यता है के शादी के बाद महिलाओं को घर संभालना चाहिए पर आज के ज़माने में ये गलत है | शादी शुदा महिलाये अपना पूरा समय नौकरी को नहीं दे सकती क्योंकि उन पर घर की जिम्मेदारी होती है | पर आज उनके लिए भी अपने आप को स्वतंत्र बनाने के अवसर है | नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जहाँ घर पे रहे की भी वे कमा सकती है |
ये एक ऐसा बिजनेस है जो पुरुषों से अच्छा गृहणियाँ कर सकती है | नेटवर्क मार्केटिंग में आपको अपने नेटवर्क (सबंध) का इस्तेमाल करके अपनी एक टीम बना नी है जो कंपनी के उत्पादों को बेच सके | ये नेटवर्क विभिन्न लेवल पे काम करता है और इसके द्वारा सभी अपनी कमाई कर सकते है |आज ऐसे बहुत से कंपनी है जैसे की Tupperware, Avon जिनमें डिस्ट्रीब्यूटर्स घर बैठ के काम कर सकते है और इसलिए इस में अधिकतम गृहणियाँ काम करती है | ये बिजनेस से दोनों को लाभ होता है क्योंकि महिलाओं में कुछ ऐसे कौशल है जो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को बढ़ा सकती है और साथ ही खुद भी कमा सकती है |
महिलाओं का नेटवर्क मार्केटिंग में होने का फायदा
- महिलाओं को बातें करना बहुत अच्छा लगता है और उनका ये कौशल उन्हें एक श्रोता बनता है | नेटवर्क मार्केटिंग में ये जानना बहुत ज़रुरी है की लोग उत्पादकों के बारे में क्या सोचते है | वे बातें को द्वारे सब कुछ जानने की कोशिश करती है जो बिजनेस को बढ़ने के लिए बहुत लाभदायक होता है |
- महिलाएं दूसरों को प्रोत्साहित कर सकती हैं जो दूसरों में भी उत्साह बढ़ा सकते है । यह व्यवसाय के स्तर को बढ़ाने में मदद करेगा और साथ ही गृहिणियों को स्वतंत्र होने में मदद करेगा |
- गृहणियोँ आसानी से संबंध बना सकती हैं और उन को बनाए भी रख सकती हैं। ये क्षमता अधिक से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राप्त करने में मदद करेगी और उसके स्वरुप व्यापार में बढ़ोतरी होगी ।महिलाएं सामाजिक होती है और इसके द्वारा अपनी खुद की टीम बना सकती है |
- गृहणियों को मल्टी टास्किंग करना बखूबी आता है और ये कौशल नेटवर्क मार्केटिंग के लिए बहुत फायदेमंद है| डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के लिए उनका मल्टी टास्किंग कौशल उनको अच्छा बिजनेस दिला सकता है |समय बहुत कीमती है और इसलिए मल्टी टास्किंग से सारे काम आसानी से मैनेज हो सकता है |
- नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस टीम से बनता है और इसलिए बहुत जरुरीहै की आप अपनी टीम को सफल बनाये | महिलाओं में निर्माण करने का एक अनोखा कौशल है जिसकी वजह से वे खुद की मजबूत और ख़्हुशखुशल टीम बना सकती है जो बिजनेस को बहुत आगे तक ले के जा सके |
क्यू नेटवर्क मार्केटिंग महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय है ?
- नेटवर्क मार्केटिंग में महिलाये स्वतंत्रता तरीके से व्यवसाय कर सकती है | इसका अनुसूची वे अपने तरीके से बना सकते है और इसी तरह घर और काम दोनों संभाल सकते है |
- गृहिणियों को हमेशा घर और पैसो की चिंता रहती हैं पर इस बिजनेस के द्वारा वो खुद की वित्तीय मजबूत बना सकती है |
- यह एक अवसर है जिसके द्वारा दुनिया भर की गृहिणियों को प्रोत्साहित कर सकते है और साथ ही उन्हें पैसे कमाने का मौका भी मील सकता है |इससे लोगों की जिंदगी में संघर्ष काम हो जायें गे और वो अपनी जिंदगी आजादी से जी सकते है |
- गृहिणियों के लिए ये बहुत अच्छा बिजनेस है क्योंकि वे इससे पैसे कमा सकते है और साथ ही बहुत से लोगों से मील सकते है | महिलाये अपनी टीम के साथ घूमने भी जा सकती है जिससे उनका भी मनोरंजन हो |
गृहिणियां जो पूरा समय नौकरी में नहीं देना चाहती है उनके लिए ये नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय एक बहुत अच्छा विकल्प है |जिन गृहणियोँ को आय का स्वतंत्र स्रोत चाहिए उसके लिए ये सबसे अच्छा रास्ता है जिससे वे घर , अपने बच्चे और बिजनेस भी कर सकती है |नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस बहुत फ्लेक्सिबल है जिससे महिला ये अपने समय के अनुसार काम कर सकती है| यदि आप भी उत्साही हो तो इस महिला दिवस से अपने आप के बारे में विचार करे और किसी सम्मानित कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पे जुड़ जाइये |