सात सालों से इतने गंदे घर में रह रही थी यह महिला

आप अकेले रहते हो या परिवार के साथ घर की सफाई आपकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा होता है. हमेशा देखने को मिलता है कि लोग सुबह अपने नित्यकर्म से निपटने के बाद सबसे पहले कोई काम करते हैं, तो वह घर की सफाई. उसके बाद ही आगे के काम किए जाते हैं. अगर आप बेचलर भी हैं तो वह लोग रोज सफाई ना भी करके सप्ताह में एक या दो बार सफाई कर ही लेते हैं.

कोई कोई तो अपने कमरे को रोजाना साफ़ करता है. क्युकी सफाई से आप में पॉजिटिव एनर्जी आती हैं जो आपको स्वथ्य और खुश रखती हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कोई महिला अगर अपने घर की सफाई 7 सालों तक ना करें तो उस घर का क्या हाल होगा. जी हां हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड की रहने वाली एक महिला की जो कि इंग्लैंड के सेवेड्ल में मौजूद दो बेडरूम के फ्लैट में रहती है.

इस महिला का नाम सैली एन हॉवेल है और यह अपने फ्लैट में अकेली रहती थी. सैली ने बताया कि उनके घर में बिल्लियों की मौत हो जाने के बाद और उन्हें अपने बॉयफ्रेंड से प्यार में धोखा मिलने के बाद उन्होंने 2010 से घर की सफाई करना बंद कर दी थी. धीरे-धीरे उनको इस कचरे की आदत होती गई.

सैली ने बताया कि उनके घर में इतना कचरा जमा हो गया था, कि उनके लिए सोने को भी जगह नहीं थी. तब वह अपनी गैलरी में राखी कुर्सी पर ही होती थी. पर घर साफ़ करने की जहमत नहीं उठाई. जब घर से बदबू बाहर निकलने लगी तो पहले पड़ोसियों ने सैली को बोला सफाई करने को. जब उसने उन लोगों की बात पर ध्यान नहीं दिया.

तब पड़ोसियों ने इसकी शिकायत वहां के लोकल विभाग से कर दी. दो लोगों ने कई घंटों की मेहनत करने के बाद उस घर को साफ किया. इस घर में से सफाई के दौरान बिल्लियों की पॉटी, बाथरूम के बोतल और कचरे से भरे हुए ना जाने कितने बैग बाहर निकाले गए. जब सैली ने अपने घर को साफ-सुथरा देखा तो उनका कहना है कि वह इसे देखकर बहुत खुश और स्वस्थ महसूस कर रही हैं. आगे से वह अपने घर में कभी भी गंदगी नहीं होने देंगे.

Comments (0)
Add Comment