अब बहुत हुआ – स्वदेशी अपनाओ

अब बहुत हुआ

130 करोड़ भारतीयों तक पहुंचाये.

कोरोना महामारी ने बहुत नुकसान कर दिया मानव जाति का.

CoronaStat.org वेबसाइट के अनुसार से अप्रैल 27 तक दुनिया में 30 लाख से ज्यादा लोगों संक्रमित हो चुके हैं. 2 लाख से अधिक मौतों.

पर ये आंकड़े बहुत कम बता रहे हैं. नुकसान इससे कई गुना अधिक है. कुछ नुकसान ऐसे है जिनकी भरपाई नहीं हो पाएगी.
👉 विश्व भर में करोड़ों लोगों की नौकरियां जा चुकी है.
👉 भारत में हज़ारो की. कई विशेषज्ञों का मानना है कि कई कई लाखों लोगों पर संकट आएगा.
👉 रोज़ कमा कर खाने वालों वापस कब काम शुरू करेंगे पता नहीं.
👉 चाय वाले, समोसे वाले, इडली / मोंमों / गोलगप्पे / चाट वालों के पास जितने लोग 2019 में आए शायद अब कभी उतने लोग नहीं आयेंगे.
👉 होटल और रेस्तरॉं बिजनेस 30 से 70 प्रतिशत गिरावट देख सकते हैं.
👉 ट्यूशन करने वाले अध्यापक, डांस शिक्षक, संगीत शिक्षक, आदि लोगों के पास अब छात्र नाम मात्र को आयेंगे.
👉 लोग पैसा कम खर्च करेंगे. मतलब सलून, स्पा, मॉल, महंगे समान ख़रीदने वाले लोग पर भी गाज़ गिरेगी
👉 क्या आपको लगता है कि लोग कपड़े खरीदेंगे? मिलना जुलना कम ही होगा
👉 शादी, समारोह में लोगों का जाना बहुत कम होगा
👉 लोग घूमना बहुत कम कर देंगे
👉 शायद की कोई इंडस्ट्री होगी जहा फायदा होगा. सिर्फ ऑनलाइन बिजनेस और pharma कंपनी को. अधिकतर ऑनलाइन कंपनी में विदेशी निवेश है.

में ये नहीं कहता कि चीन ने जान बुझ कर Virus फैलाया है.
मगर
👉 दुनिया से काफ़ी समय तक छुपाया
👉 दुनिया को खराब टेस्ट किट दिए.
👉 अपने निवेश करता जा रहा है.
👉 Corona पर उसकी जानकारी छुपा कर रखी. अगर बता देता तो दावा बनाने में मदद मिलती.

समय आ गया है कि चीन का यथा संभव बहिष्कार करे

कुछ होशियार लोग ये मैसेज पढ़ कर ज्ञान देंगे – तुम्हारा मोबाइल कहा बना है, TV कहा बना है, घर में छोटी मोटी चीज कहा से आती है.

उन्हें बोलने दो.
जब नाव डूब रही होती है तब भी कुछ लोग खुश होते हैं क्युकी दूसरे बचाने के काम में लगे होते हैं. ये मजे लेते हैं.

ऐसे कुंठित, नकारात्मक, निर्मोही aur कुतर्क युक्त लोगों को हमे झेलना है.

झेलिए. राष्ट्र को आपकी जरूरत है.

स्वदेशी अपनाओ
चीन का बहिष्कार करो
छोटे दुकानदारों से खरीदने का प्रयास करो

माँ भारती हम सबका कल्याण करे.

स्वदेशीस्वदेशी अपनाओस्वदेशी कंपनीस्वदेशी कंपनी लिस्ट
Comments (1)
Add Comment
  • Abhinav

    बहुत खूब बंधू ….बिलकुल