हर सुबह का धूआं कोहरा नहीं होता है ।
अजय महिया नोहर, हनुमानगढ़
हर रात का चन्द्रमा काला नही होता है ।।
बीत जाते हैं ज़िन्दगी के हसीन पल भी ।
हर दिन नए साल का सवेरा नहीं होता ।।
दिल की धड़कनें ,रातों की नींद,मेरा चैन ले गई ।
अजय महिया नोहर, हनुमानगढ़
इक खुबसूरत कली मुझे अपनी किताब दे गई ।।
दिल जल रहा है मेरा,जाने क्यों आग-सी लगी है ।
ये मोहाब्बत का ज़ादू है,या कोई ख़ुदा का करिश्मा ।।जहां भी जाता हूं वहीं कोहरा-सा छाया रहता है ।
अजय महिया नोहर, हनुमानगढ़
ये तेरी यादों का धूआं है या किसी रात का अंधेरा ।।
कृष्ण-सा हूं मै तुम गोपी बन जाना
अजय महिया नोहर, हनुमानगढ़
दोस्त नहीं बन सको तो दुश्मन मत बन जाना
हरसतें रह गई,रह गई तन्हा भरी यादें ।
अजय महिया नोहर, हनुमानगढ़
इन लूटरों,वहशी दरिंदों से दूर रहना तुम,
यही है मेरी प्यार-मौहब्बत भरी बातें ।।
जब सो गए हम ,तो लोगों ने अपना समझ लिया
अजय महिया नोहर, हनुमानगढ़
जब जागे हम , तो दुनियां ने बेगाना समझ लिया
जज्बा है हौसला है ,कुछ कर गुजरने का देश के लिए
इसीलिए तो हमने देश सेवा(फौजी) का रास्ता चून लिया
मेरी यादों को इतना शरद मत बनाओ,
अजय महिया नोहर, हनुमानगढ़
आजकल रात बहुत ठण्डी है ठिठुर जाओगे
पता नही क्या ज़ादू है तेरी नज़रों में,
अजय महिया नोहर, हनुमानगढ़
जब भी उठती है कत्ल कर देती है ।।
वो इश्क बेमिसाल था,हुस्न-ओ शबाब था ।
अजय महिया नोहर, हनुमानगढ़
एक वो थी,एक था मै,यही हमारा मकान था।।
मुरली छुपावत कन्ह की , सारी सखि मुस्काय ।
मानो कलानिधि क्ष्मा तै ,अमिय रहा बिखराय ।।उत्प्रेक्षा अलंकार
अजय महिया नोहर, हनुमानगढ़
मै चाहता इस संसार में,सत्य का गुणगान हो ।
झूठे-धोखेबाज़ों का इस,धरती पर श्मशान हो ।
जो खड़ा रहे अटल धर्म पर,उसी का कल्याण हो ।
करते हैं प्रेम सभी से बस ,उन्ही का सम्मान हो ।।हरिगीतिका छंद
अजय महिया नोहर, हनुमानगढ़
चांदनी रात सोहनी ,मुरली रहा बजाय ।
मोर-पपीह शोर करे,प्रियन रह्या बुलाय ।।दोहा छंद
अजय महिया नोहर, हनुमानगढ़