मनुष्य को फूलों के विकास पर ध्यान देना चाहिए फल तो अपने आप लग जाएंगे|
अज़य महिया
तुम फूलों को नष्ट करके फल प्राप्त करना चाहते हो, ये असंभव है|
अज़य महिया
फूलों के विकास से ही फलों की उत्पत्ति होती है|
अज़य महिया
आत्मा के हिमालय से भावनाओं की नदी निकल रही है
अज़य महिया
तू न मिली,कोई ग़म नहीं,यादों की धारा तो बह रही है
तुम्हारी मुस्कान सूरज को ठंडा कर दे
अज़य महिया
मैं तो इन्सान ही हूँ
दिल की ख़्वाहिशों को मुकाम नहीं मिलता
अज़य महिया
दर्द को तुम्हारे साथ बांटने का पैगाम नहीं मिलता
मिलता होगा सब कुछ अमीरों को,
गरीबों को मकान भी नहीं मिलता
दुनिया का सबसे जहरीला प्राणी है मनुष्य,जो किसी को काट ले तो ज़िन्दा रहने की सोचना भी बेवकूफी लगती है|
अज़य महिया
बारिश में भीगा ही था कि तेरी याद आ गई |
अज़य महिया
भीतर थी जो दबी वो अचानक बाहर आ गई
आई तो याद थी पर मुझे लगा कि जान आ गई
हे नागरी ! तुम अद्भूत,अविश्वसनीय,अकल्पनीय,सृष्टिकर्ता,पालनहार हो,तुम से ताकतवर प्राणी इस पृथ्वी पर दूसरा नही है|
अज़य महिया
अपने दु:खों का दूसरों के सामने विलाप करना खुद का अपमान करना है यदि आप चाहते हैं कि ज़िन्दग़ी में सुकून प्राप्त हो तो दु:खों को सुख में,समस्या को समाधान में, समय को अवसर में तब्दील करना सीख लीजिए|
अज़य महिया
तुम मुझे मन में रमा लो तो मैं मनमौजी हो जाऊंगा
अज़य महिया
तुम मुझे हृदय में बस लो तो मैं हृदवासी हो जाऊंगा
कहते होंगे लोग इश्क में कि मैं चाँद_तारे ले आऊंगा
तुम मुझे अपना लो तो मैं हमेशा तुम्हारा हो जाऊंगा
वर्त्तमान के गर्भ में भविष्य की सुनहरी खुशियाँ छिपी हैं
अज़य महिया
अतीत की असफलताओं में सीखने की तत्परता छिपी है
जिसने भी जिया गोल(लक्ष्य) वर्त्तमान को मधू-सा मादक बना करके
इसी में उसके जीवन लक्ष्य की सम्पूर्ण सफलताएँ छिपी है
शब्दों से मानवों के हृदयों पर कितना असर पङता है यह समझ लेनी हो तो किसी की भाषा को महसूस करके देखो |
अज़य महिया
वर्तमान युग में स्वार्थ रूपी शैतान मन रूपी मंदिर में आकर बैठ गया है जिसने भावना रूपी बस्ती से मानवता रूपी क्रांतिकारी को देशनिकाला दे दिया है |
अज़य महिया