मुझे किताबों ने क्या सीखाया और क्या सीखा रही हैं, मैं ब्यां नहीं कर सकता,यदि जानना चाहते है तो किताबें पढना सीखिए
अज़य महिया
उसके लौट आने की दीद में सारी उम्र गुज़ार दी,कमबख़्त के न आने का ईशारा भी उम्र गुजरने के बाद मिला
अज़य महिया
आशिकों की आँखों से ये निकले दर्द के आँसू हैं
अज़य महिया
ये बारिश का होना ही तो उनके प्रेम को दर्शता है
यादों की शीतल हवाएं चल रही है जनाब
अज़य महिया
यूं मुस्कुराकर मत देखिए,जम जाएंगे हम
विधवा-जीवन बिन दु:खों के,
अज़य महिया
ज्यों नारी बिन पति के |
निखरे न नरत्व बिन दु:खों के |
उपजे न मति बिन दु:खों के ||
किया था इश्क कभी,एक बेवफा के साथ
अज़य महिया
वादा करके छोङ गई,सुनहरे सपनों के साथ
किसी की याद आए तो दीया जलता और बुझता है
अज़य महिया
किसी से प्यार हो जाए तो रात को जागना पङता है
कही कोई तो है,जो मुझको भी, इतना याद करता है
मुझे सपने जो आएं तो,ज़माना भी करवटें बदलता है
सबकी रूह कांप ऊठी थी,सुनकर उसकी करुण भरी पुकार |
अज़य महिया
नव पल्लव,विटप विपिन को काट दिया, फिर क्यों रोए संसार ||
नदियों के किनारे होते है इसलिए सब बाहर निकल आते है पर इश्क हकीकी कैसे बाहर निकले साहब,ये तो बिना किनारों की सरिता है |
अज़य महिया
व्योम-गगन से उतर रही है,एक संध्या सुन्दर नारी |
अज़य महिया
देख कर उसकी रूप-छटा को,अचरज होता भारी ||
सप्त वर्ण की साङी पहनी,भाल लाल बिन्दी धारी |
जलद-पट से झलक रही है,कनक-ओप अपार भारी ||
लाल साङी पहन के वो तो पश्चिम दिशा में खङी है
अज़य महिया
लुभा रही जन-जन का हृदय,जाने क्यों मन हर रही है
तेरी बेवफाई की मैंने एक ऐसी कहानी लिखी है
अज़य महिया
सुनहरे अक्षरों में हमने अपनी ज़वानी लिखी है
तेरी बेवफाई की मैंने एक ऐसी कहानी लिखी है
अज़य महिया
सुनहरे अक्षरों में हमने अपनी ज़वानी लिखी है
गुज़ारे होंगे तुमने ज़िन्दगी के हज़ारों हसीन पल
हमने तो तन्हाई भरे भावों से तेरी तस्वीर देखी है
कहीं ग़मों का अंधेरा है,कहीं पर लाखों खुशियाँ छाई है |
अज़य महिया
जिस दिल मे हो प्रणय किसी का,कस़में उसी ने खाई है ||
देखकर भी कह नहीं सकते वफा-ए मोहब्बत,
अज़य महिया
मुश्किल दौर में तुम मेरा साथ क्या निभाओगे ||
इतनी अमूल्य होती है साहब!इश्क की बाजी,
बाज़ार की गलियों,दुकानों मे कहां से पाओगे ||
अभी तो खूमार चढा है अरमान अभी बाकी हैं
अज़य महिया
अभी तो जगत् में है
मशान अभी बाकी है
अभी तो अस्थायी जगह है स्थायी जगह अभी बाकी है
देखकर भी कह नहीं सकते वफा-ए मोहब्बत, मुश्किल दौर में तुम मेरा साथ क्या निभाओगे इतनी सस्ती नहीं होती साहब!इश्क की बाजी, बाज़ार की गलियों,दुकानों मे कहां से पाओगे
अज़य महिया