कविता

उस अवतार को बधाई

एक ऐसी शक्ति,
करे विश्व भक्ति ।
एक ऐसा विश्वास,
जगाए सदैव आस ।

एक ऐसा संकल्प,
दृढ़ता बस विकल्प ।
एक कर्मठ देह,
जो बोले, वो करे ।

उसके विरुद्ध,
तम है एकजुट,
छब्बीस रावण,
करें उससे युद्ध ।

वो छवि,
नतमस्तक रवि,
काम बोलते हैं जिसके,
नाम की ज़रूरत नहीं ।

ऐसे अवतार,
युगों युगों, एक बार,
गर्जना से उनकी,
रफूचक्कर गद्दार ।

उस फरिश्ते को नमन,
पावन जिसका कण-कण,
हिंद की सेवा को,
करे अर्पण तन मन ।

लेखन प्रयासरत, ‘अभिनव’ रथ ।

अभिनव कुमार एक साधारण छवि वाले व्यक्ति हैं । वे विधायी कानून में स्नातक हैं और कंपनी सचिव हैं । अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर उन्हें कविताएं लिखने का शौक है या यूं कहें कि जुनून सा है ! सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वे इससे तनाव मुक्त महसूस करते…

Related Posts

error: Content is protected !!