कविता

किताबें बोलती है

किताबें बोलती है

सुना है मैने किताबें है बोलती हैं
सबको राह दिखाती है
हर एक विषय में बतलाती है,
मीठी बाते ताजा खबरें सामान्य ज्ञान बतलाती है
सबको एक ज्ञान बतलाती है ,
हिंदी हो या चाहे अंग्रेजी सबको समान रूप में बतलाती है,
सुनो जो भैया इनकी तो तुम कलेक्टर साहब बना जाती है
सबसे लोकप्रिय भाषा को भी ये गा गा के कहलाती हैं
सुना है मैने किताबें है बोलती हैं
सबको राह दिखाती है
अरे इनकी दुनिया में खोकर देखो जीवन संवार जाती है
चोर उचक्के इनसे डरते उनको ये और डराती है
सुना है मैने किताबें है बोलती हैं
सबको राह दिखाती है
थोड़ा समय देकर इनसे आंख मिलाकर देखो,
मां जैसा प्यार दिखलाती है,
प्रेम की परिभाषा ये सबको अच्छे से सिखलाती है
सुना है मैने किताबें है बोलती हैं
सबको राह दिखाती है ।।

एम०एससी० (भौतिक विज्ञान) मोहल्ला पूर्वी गढ़ी खुटार पोस्ट व थाना खुटार जिला शाहजहांपुर ,

Related Posts

error: Content is protected !!