कविता

अभिनव कुमार – छद्म रचनाएँ – 6

ख़ुद को खुदा, तुझको जुदा है माना मैंने,
सच कहूँ – ख़ुद को बिल्कुल भी ना जाना मैंने !
एक अरसे बाद आज मेरी आँख खुली,
केवल ठुकराया बस, ना सीखा अपनाना मैंने । ✍🏻

अभिनव कुमार

मान ही गए हम तुम्हें जनाब,
मंसूबों को अपने दिया अंजाम,
ढूंढ ही ली मुझमें लाखों कमियां,
हम सोच रहे थे करोड़ों तादाद । ✍🏻

अभिनव कुमार

रिश्ते सिर्फ रक्त के ही नहीं होते,
ये पनपें जब आस्था हैं बोते,
तुम भी समझो, मैं भी समझूं,
वरना बस होते समझौते । ✍🏻

अभिनव कुमार

बोतल अभी भी बाकी है,
पर ना कोई अब साक़ी है,
छोड़ गया वो साथ है कि,
मुझमें नहीं चालाकी है ।

अभिनव कुमार

लिखता हूँ, फ़िर मिटाता हूँ,
सोचता बहुत ही ज़्यादा हूँ,
मेरी हैसियत कुछ भी नहीं,
मैं तो बस एक प्यादा हूँ ! ✍🏻

अभिनव कुमार

जाऊं इस जहान से तो,
हल्का होकर जाऊं,
सुना है बहुत रंजिशें हैं तुमको मुझसे,
बोलो, कैसे उन्हें मिटाऊँ ?

अभिनव कुमार

बहुत ऊब गए हो, पता है मुझे,
मेरी शिकायतों से खता है तुम्हें,
तुम ही नहीं हो केवल नाख़ुश,
पूरी दुनिया ही है ख़फ़ा मुझसे ।

अभिनव कुमार

ना कोई साथी है, ना ही साक़ी है,
ज़िन्दगी ना जाने कितनी अभी बाक़ी है !
तुम बन जाओ इक दोस्त मेरे,
कि इतनी भी नहीं मुझमें ख़राबी है ।

अभिनव कुमार
अभिनव कुमार एक साधारण छवि वाले व्यक्ति हैं । वे विधायी कानून में स्नातक हैं और कंपनी सचिव हैं । अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर उन्हें कविताएं लिखने का शौक है या यूं कहें कि जुनून सा है ! सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वे इससे तनाव मुक्त महसूस करते…

Related Posts

error: Content is protected !!