कविता

बस कलम यूँ ही चल पड़ती है मेरी।

बस कलम यूँ ही चल पड़ती है मेरी।

राह में चलते कभी, किसी का दीदार कर।
बेवफ़ाई में कभी, कभी किसी के प्यार पर।
भीड़ में कभी, तो कभी रात की तन्हाई में।
किसी की मुस्कुराहट में, कभी रुसवाई में।

बस कलम यूँ ही चल पड़ती है मेरी।

कभी किसी को ख्यालों में, सोचते हुए।
अंधेरे में, किसी उजाले को खोजते हुए।
किसी की आंखों में परेशानी को देखकर।
कभी किसी की प्रेम कहानी को देखकर।

बस कलम यूँ ही चल पड़ती है मेरी।

कभी दोस्ती, कभी चाहत, कभी प्यार में।
किसी के धोखे में, किसी के एतबार में।
कभी इन चलती हवाओं को महसूस कर।
किसी की यादों को दिल में महफूज कर।

बस कलम यूँ ही चल पड़ती है मेरी।

कभी दिल का, दर्द बयां करने के लिए।
तो कभी ख़ुद से बहुत, लड़ने के लिए।
अपनी आत्मा, दिल के सुकून के लिए।
कभी अपने शौक, कभी जुनून के लिए।

बस कलम यूँ ही चल पड़ती है मेरी।
बस कलम यूँ ही चल पड़ती है मेरी।

मेरा नाम संदीप कुमार है। मेरी उम्र 34 वर्ष है। मैं उत्तराखंड के नैनीताल में रहता हूँ। कुमाऊँ यूनिवर्सिटी से स्नाकोत्तर किया है। वर्तमान में पत्रकारिता कर रहा हूँ। शायरी, कविता, व्यंग, गज़ल व कहानियां लिखने का बहुत शौक है। इसलिए अपनी सरल बोलचाल की भाषा में…

Related Posts

error: Content is protected !!