लेख

छोटी दीपावली

छोटी दीपावली,
है उतावली,,
रोशन होने को,,,
ख़ुद में खोने को ।

करे है इंतज़ार,
उत्सुक बेक़रार,,
बड़ी दीपावली का,,,
बहना दिल वाली का ।

त्योहार ये दिलों का,
जलते हुए दियों का,,
आओ मनाएं साथ हम,,,
दूर भगाएं सारा तम ।

अभिनव कुमार एक साधारण छवि वाले व्यक्ति हैं । वे विधायी कानून में स्नातक हैं और कंपनी सचिव हैं । अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर उन्हें कविताएं लिखने का शौक है या यूं कहें कि जुनून सा है ! सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वे इससे तनाव मुक्त महसूस करते…

Related Posts

error: Content is protected !!