हिंदी में ब्लॉग करे
” हिंदी भारतीय संस्कृति की आत्मा है ”
– श्री कमलापति त्रिपाठी, दिवंगत लेखक और मंत्री
भारत के सम्बन्ध में हिंदी के बारे में शायद इससे सटीक वाकया किसी ने नहीं दिया होगा |
पिछले एक दशक में वेब टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत तेजी से परिवर्तन आया है और इस कारण सुचना और प्रसारण में क्रांति आ गयी है । पर इसका सबसे अधिक लाभ अंग्रेजी भाषा में ज्ञान के आदान प्रदान में हुआ है।
हिंदी में ब्लॉग लिखना एवं पढ़ना एक अद्भुत आनंद प्रदान करता है । राष्ट्र भाषा हिंदी में लिखने वाले कई लेखक, पत्रकार और कवि अधिकतर अपने अपने पर्सनल ब्लॉग्स से लोगो तक अपनी राय पहुंचा रहे है । किन्तु इसमें उन्हें कई पाठको से वंचित रहना पड़ता है । दूसरी और पाठको को हिंदी भाषा की रचनाओं को ढूंढने में काफी परेशानी होती है।
हमारा प्रयास है की हिंदी के पाठको को अधिक से अधिक लेखकों, पत्रकारों और कवियों से जोड़ सके ।अगर आप किसी और लेखक, पत्रकार कवि या विचारक को जानते है जो MeriRai के लिए लिखना पसंद करेंगे तो उन्हें इस लिंक पे अकाउंट के लिए अप्लाई करने का कह सकते है – MeriRai Author Form
[wysija_form id=”2″]